(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। राज्य पुलिस सेवा के 30 अफसर पहली बार यूनाईटेड किंगडम ट्रेनिंग पर जाएंगे। यह ट्रेनिंग टूर 4 से 10 नवंबर तक रहेगा। आईपीएस केटी वाइफे को इस ट्रेनिंग टीम का मेंटर बनाया गया है। वाइफे निदेशक पुलिस अकादमी हैं। ट्रेनिंग के दौरान ये अफसर किसी भी सरकारी या निजी एजेंसी का आतिथ्य यूके में स्वीकार नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा इनके स्वास्थ्यगत खर्च इन्हें खुद उठाना होंगे।
रापुसे के ये अफसर जाएंगे प्रशिक्षण पर-
ट्रेनिंग पर जाने वाले राप्रसे अफसरों में रामजी श्रीवास्तव एसपी इंदौर, जितेंद्र सिंह पंवार सहायक महानिरीक्षक चयन पीएचक्यू, सुनील तिवारी, सहायक महानिरीक्षक सम्पदा पीएचक्यू, संजीव कुमार सिन्हा एसपी लोकायुक्त ग्वालियर, संजीव कुमार कंचन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिंड, विनोद कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ मंदसौर, राजेश कुमार त्रिपाठी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर, सुनील कुमार मेहता जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा उज्जैन, वीरेंद्र जैन पुलिस अधीक्षक अजाक ग्वालियर रेंज, देवेंद्र कुमार पाटीदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार, राय सिंह नरवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जबलपुर, रामशरण प्रजापति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाजापुर, गोपाल प्रसाद खांडेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मउगंज रीवा, सुंदर सिंह कनेश पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इंदौर, सुधीर अग्रवाल पुलिस अधीक्षक सायबर ग्वालियर, पंकज कुमार पांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर, अजय पांडे पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा भोपाल, संजय कुमार अग्रवाल सहायक महानिरीक्षक विशेष शाखा पीएचक्यू भोपाल, मुन्नालाल चौरसिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़, दिलीप कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स इंदौर, सीताराम ससत्या, पुलिस अधीक्षक मानव अधिकार आयोग भोपाल, अवधेश प्रताप सिंह बागरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन, अमृत मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर, विक्रांत मुराब सहायक महानिरीक्षक एससीआरबी पुलिस मुख्यालयय, आशीष खरे जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा जबलपुर, निमिषा पांडे सहायक महानिरीक्षक एसआईबी पीएचक्यू, मलय जैन सहायक महानिरीक्षक प्रशिक्षण पीएचक्यू, अमित सक्सेना जोनल पुलस अधीक्षक विशेष शाखा भोपाल, सुमन गुर्जर उपसेनानी पीटीएस 13वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर और अंजना तिवारी मुख्य अधीक्षक पुलिस फायर सर्विस इंदौर शामिल हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.