(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिये गये एक युवक की मौत हो गयी। शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बण्डोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बांकी निवासी राजा (35) पिता प्रहलाद जंघेला अपने चार साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिये, बुधवार 30 अक्टूबर को नेशनल हाइवे पर सिंह पेट्रोल पंप के समीप स्थित एक ढाबा गया हुआ था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि संभवतया यहाँ इन युवकों ने जमकर मदिरा का सेवन भी किया जिसके बाद राजा, वहीं एक खटिया बिछाकर लेट गया। कुछ देर बाद राजा के साथियों ने, खटिया पर लेटे राजा को नशे में धुत्त समझकर वहीं छोड़ दिया और वे अपने – अपने घर चले गये। शाम को जब ढाबा संचालक ने राजा को बेसुध अवस्था में देखा तब इसकी जानकारी डायल 100 को दे दी गयी।
मौके पर डायल 100 के साथ ही 108 एंबुलेंस भी पहुँच गयी जिसके बाद राजा को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जिला चिकित्सालय में चिकित्सक ने राजा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अपनी जाँच आरंभ कर दी है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.