विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु शिविर 05 को

 

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में 05 नवंबर को विकास खण्ड छपारा के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूल के निःशक्त छात्र – छात्राओं का चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर में जाँच के बाद विकलांगता प्रमाण पत्र जारी एवं नवीनीकरण किया जायेगा। इसके साथ ही चिन्हांकन के बाद करेक्टिव सर्जरी – शल्य चिकित्सक उपकरण प्रदान किये जायेंगे।

बीआरसी गोविंद उईके ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड स्तर का यह शिविर बुधवार 05 नवंबर को सुबह 10 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित होगा। इस शिविर में विकास खण्ड के समस्त शासकीय, अशासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी विधालय में अध्ययनरत पहली से लेकर बारहवीं तक के दिव्यांग विद्यार्थियों को पासपोर्ट साइज की विकलांगता दर्शाते हुए 04 फ़ोटो, समग्र आईडी, आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.