(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। प्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है। इसके पहले न्यू मार्केट में चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी जिसमें अब तक आरोपी की तलाश नहीं हुई। शुक्रवार की सुबह ऑफिस जा रही स्कूटी सवार महिला के गले से दो अज्ञात आरोपियों ने मनीषा मार्केट के पास वारदात को अंजाम दिया।
चेन स्नेचिंग की घटना का मामला दर्ज
महिला ने घटना की शिकायत हबीबगंज थाना पुलिस को दी। पुलिस ने चेन स्नेचिंग घटना पर अपराध क्रमांक 861/19 धारा 392ipc का पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस के मुताबिक चेन स्नेचिंग मामले में धरपकड़ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जल्द ही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुछताछ करेगी।
20-20 हजार रुपये का ईनाम
दूसरी घटना थाना पिपलानी क्षेत्र में 30 अक्टूबर को हुआ था। जिसमें दो आरोपियों ने महिला के गले से चेन छीन ली थी, घटना पर अपराध क्रमांक 1039/19 धारा 392ipc का पंजीबद्ध कर आरोपियों को तलाश की जा रही है। घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए डीआईजी शहर इरशाद वली द्वारा उक्त दोनों मामलों में अज्ञात आरोपियों की सूचना/गिरफ्तारी हेतू प्रत्येक में 20-20 हजार रुपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.