ईनामी दंगल व चौसर प्रतियोगिता आज

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत खांखरा के ग्राम बेलटोला में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में एवं कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष छठ तिथि पर मेला, ईनामी दंगल व चौसर प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार 02 नवंबर को रखा गया है।

दंगल का 81 किलो ग्राम वजन में प्रथम ईनाम 25 हजार, द्वितीय 11 हजार, तृतीय 09 हजार चतुर्थ 05 हजार रूपये नगद रखा गया है। 71 से 80 किलो ग्राम में प्रथम 09 हजार, द्वितीय 06 हजार, तृतीय 04 हजार, चतुर्थ 02 हजार, 61 से 70 किलो ग्राम में प्रथम 06 हजार, द्वितीय 04 हजार, तृतीय 03 हजार, चतुर्थ 02 हजार रूपये रखा गया है।

इसी तरह 51 से 60 किलो ग्राम में प्रथम ईनाम 05 हजार, द्वितीय 2500, तृतीय 1500, चतुर्थ 01 हजार रूपये रखा गया है। 45 से 50 किलो ग्राम में प्रथम 03 हजार, द्वितीय 1500, तृतीय 01 हजार व चतुर्थ ईनाम 500 रूपये नगद रखा गया है।

चौसर प्रतियोगिता का प्रथम ईनाम 61 हजार, द्वितीय 31 हजार, तृतीय 20 हजार, चतुर्थ 15 हजार, पंचम 10 हजार व छटवां ईनाम 7500 रूपये रखा गया है। ग्राम बेलटोला निवासियों ने पहलवानों, चौसर खिलाड़ियों व दंगल प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.