किदवाई वार्ड में रेल पटरी किनारे बने आवासों को तोड़ने की कवायद आरंभ
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नगर पालिका परिषद के किदवई वार्ड में रेलवे की पटरी के किनारे रहने वाले लोगों को दस दिन के अंदर आवास खाली करने के निर्देश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।
वार्ड के निवासियों ने बताया कि उन्हें इसके पहले किसी तरह का नोटिस नहीं दिया गया है और अब महज़ दस दिन के अंदर मकान खाली करने का नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें चेतावनी दी गयी है कि वे मकान खाली कर दें क्योंकि इन मकानों को जमींदोज़ करना है।
वार्ड के निवासियों का कहना था कि यह कवायद रेल लाईन के निर्माण के लिये की जा रही है। वार्ड के निवासियों का कहना था कि वे रेल लाईन आये.. इस बात का स्वागत करते हैं, किन्तु उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिये समय दिया जाना चाहिये। वार्ड के निवासियों का कहना था कि जिन लोगों के मकान तोड़े जा रहे हैं उन्हें मकान बनाये जाने के लिये प्रशासन के द्वारा जमीन मुहैया करवायी जाना चाहिये। इस संबंध में वार्ड के निवासियों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से मिलकर अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया गया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.