मातृधाम के पास बाघ की दहशत!

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। आबादी जैसे – जैसे बढ़ती जा रही है, वैसे – वैसे जंगलों का रकबा भी घटता जा रहा है। इसका दुष्परिणाम यह सामने आ रहा है कि जंगली जानवर अब आबादी की ओर रूख करने लगे हैं।

जिला मुख्यालय से छिंदवाड़ा रोड पर लगभग दस किलोमीटर दूर कारीरात ओर मातृधाम में बाघ की पदचाप सुनायी देने के कारण लोगों में दशहत पसरी हुई है। रात में बाघ की दहाड़ से ग्रामीण सहम जा रहे हैं। बाघ ने रविवार की रात कारीरात में गाय का शिकार किया है। इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुँचे सिवनी परिक्षेत्र के वन अमले ने पंचनामा की कार्यवाही कर मृत गाय के अवशेष को जला दिया है। इसकी पुष्टि परिक्षेत्र अधिकारी के.के. तिवारी ने की है।

सिवनी परिक्षेत्र अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि सोमवार को सूचना मिलने के बाद मौके पर वन अमले की तैनाती कर दी गयी है। ग्रामीणों को समझाईश दी गयी है। सुबह के समय वे स्वयं गश्त के लिये गये थे और उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों को लगातार ही गश्त के लिये निर्देशित किया है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बाघ के पगमार्क मौके पर मिले हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघ मातृधाम और कारीरात से लगे ग्राम के मक्के खेत में कहीं छुपा है। ग्रामीणों को संबंधित क्षेत्र में जाने से मना करते हुए सतर्क रहने को कहा गया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.