(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। श्री अनंत विभूषित माता महाकाली मंदिर भैरोगंज में इस वर्ष भी विशाल मड़ई – मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने शामिल हो उसका लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर मंदिर समिति ने महामाया वार्ड अहीरी नृत्य मण्डल एवं माँ चण्डी के सेवकों को 1100 रूपये की राशि भेंट कर उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मंदिर समिति के श्रवण कुमार बर्वे, जित्तू सोनकेशरिया, बुद्धिलाल आत्मपूज्य व अन्य सदस्यगणों ने समस्त क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया है।