(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। वन्य जीवों की दस्तक आबादी वाले क्षेत्रों में होने से लोगों में दहशत व्याप्त है। लखनवाड़ा थाना क्षेत्र में एक बाघ की पदचाप सुनायी दे रही है।
जिला मुख्यालय से दस से पंद्रह किलो मीटर के दायरे में इन दिनों एक बाघ के विचरण करने की बातें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वन विभाग के अधिकारी उसे तलाशने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक अधिकारी या कर्मचारियों को बाघ के दीदार नहीं हो पाये हैं। हालांकि उसके ताजा पगमार्क जरूर रोज ही मिल जा रहे हैं।
बृहस्पतिवार को बाघ के पगमार्क फुलारा के आसपास पाये गये हैं। वनाधिकारियों ने बताया कि बाघ एक ही है और संभवतः मक्के के खेत में छुपा हो सकता है। हालांकि कुछ लोगों ने टाईगर के देखे जाने का दावा किया है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। अधिकारियों ने लोगों से सचेत रहने की अपील की है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.