(अय्यूब कुरैशी)
सिवनी (साई)। जिले में आबकारी विभाग की निष्क्रियता के चलते अवैध शराब का कारोबार जमकर फलफूल रहा है। कोतवाली पुलिस ने एक कार का पीछा करते हुए उससे भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त करने में सफलता हासिल की है।
शुक्रवार 08 नवंबर को कोतवाली पुलिस के द्वारा वाहनों की चैकिंग का अभियान चलाया गया था। इसी दौरान मुंगवानी रोड पर जब ऑल्टो कार क्रमाँक एमपी 28सी 1595 को जाते हुए देखा गया तब पुलिस की टीम के द्वारा संदेह के आधार पर इस कार का पीछा करना आरंभ किया गया।
पुलिस की इस टीम में थाना प्रभारी मनोज गुप्ता, एएसआई मोहम्मद सुल्तान खान, प्रधान आरक्षक संजय यादव, आरक्षक नितिन, अरूण पटेल, नितेश राजपूत, बालमुकन्द बघेल और राकेश ठाकुर शामिल थे जिन्होंने घेराबंदी करते हुए इस कार को रूकने के लिये मजबूर कर दिया। इस वाहन की तलाशी लिये जाने पर उसमें 345 पाव अवैध शराब भरी हुई पायी गयी जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रूपये आंकी गयी है। पुलिस ने सिवनी निवासी नितिन यादव और अंकित राजपूत के विरूद्ध मामला कायम करते हुए अपनी जाँच में ले लिया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.