(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। इस वर्ष जिले भर में हुई अत्याधिक बारिश का असर इंद्रहंस नगर में देखने को मिला।
शुक्रवार को देवउठनी ग्यारस के दिन इंद्रहंस नगर क्षेत्र में मारबोड़ी के श्री ठाकुर मकान निमार्ण कार्य से पहले भूमि पर बोरिंग कार्य करा रहे थे। बोरिंग लगभग 250 फिट किये जाने के चलते वहाँ बोरिंग का कार्य चालू था वहीं उक्त स्थल से कुछ ही दूर स्थित निवासरत मुड़िया के घर पहले से की गयी बोरिंग वाले स्थान से स्वच्छ जल अपने आप निकलने लगा।
कई साल पहले की गयी बोरिंग से अपने आप लगभग चार घण्टे तक काफी मात्रा में पानी निकलता देख जहाँ घर के लोग हतप्रभ रह गये वहीं आसपास के लोगों का भी हुजूम लग गया। अपने आप बोरिंग से पानी निकलने की इस घटना से लोगों ने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि शायद अधिक बारिश के चलते जमीन का जल स्तर बढ़ गया हो इसलिये कहीं और हो रही बोरिंग के प्रभाव के चलते दूसरी बोरिंग से स्वतः जमीन से बाहर पानी निकलने लगा है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.