सडक सुरक्षा समिति की बैठक में सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन के सामने मवेशियों को हटाने के निर्देश दिए जाने के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष राज कुमार खुराना के भांजे सहित अनेक लोगों को घायल करने वाला आवारा सांड इन दिनों लोगों के लिए आतंक का पर्याय बन चुका है। जिलाधिकारी के साफ निर्देश के बाद भी बीति रात बाहुबली चौराहे पर जोर अजमाईश करते दो सांड . . . सिवनी में चौक चौराहों पर आतंक का पर्याय बन चके मवेशी