पारा लगाने लगा गोता

 

 

आने वाले दिनों में बढ़ेगा सर्दी का असर

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। हिमालय के क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बर्फबारी का असर सिवनी में देखने को मिलने लगा है। हवाओं की दिशा बदलते ही अब सिवनी में रात के समय सर्द हवाओं ने अपनी आमद देना आरंभ कर दिया है। आने वाले एक सप्ताह तक पारा इसी तरह उतर सकता है।

मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि उत्तर और पूर्वोत्तर क्षेत्र में हो रही बर्फबारी के बाद जब हवा का रूख बदला उसके बाद से मैदानी इलाकों में सर्दी का अहसास आरंभ हो गया है। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात से ही सिवनी में सर्द हवाओं ने आमद दे दी है।

सूत्रों ने बताया कि सर्द हवाओं के कारण अब ओस गिरना भी आरंभ हो गयी है। इसके अलावा कोहरा भी कुछ मात्रा में आना आरंभ हो गया है, जिसके कारण रात के समय दृश्यता भी प्रभावित हो रही है। वैसे दिन में अब चुभने वाली धूप की बजाय गुनगुनी धूप का आनंद लोग लेते दिख रहे हैं।

सूत्रों ने आगे बताया कि मौसम में बदलवा के संकेत मिलने लगे हैं। मौसम के पूर्वानुमान के हिसाब से आने वाले एक सप्ताह में दिन के तापमान में तो ज्यादा बदलाव शायद ही हो पर रात के तापमान में गिरावट महसूस की जायेगी। मंगलवार को रात में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस, बुधवार और ब्रहस्पतिवार को 14 डिग्री सेल्सियस तो शुक्रवार को 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके बाद तापमान में बढ़ौत्तरी भी हो सकती है।

सिस्टम का असर हुआ कम : सूत्रों ने बताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का प्रभाव अब कुछ कम हुआ है। उत्तर – पूर्वी हवाएं भी चल रही हैं। एक और विक्षोभ आ रहा है, इसके गुजरने के दो से तीन दिन बाद ही पता चल सकेगा कि सर्दी पर उसका क्या असर पड़ेगा।

मार्च तक भी बनी रह सकती है ठण्ड : सूत्रों ने बताया कि मौसम के बदलते मिजाज़ को देखते हुए इस बार ठण्ड ने अक्टूबर की बजाय नवंबर के दूसरे सप्ताह से असर दिखाना आरंभ किया है। ऐसे में संभावना बन रही है कि इस बार ठण्ड का दौर मार्च तक बना रह सकता है। इसका बड़ा कारण बारिश हो सकता है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.