(ब्यूरो कार्यालय)
छपारा (साई)। जिला काँग्रेस के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय ठाकुर हरवंश सिंह की जयंति के उपलक्ष्य में ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के सदस्यों ने छपारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज़ों को फल बांटा। इस दौरान मरीज़ों से उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना गया और उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की गयी।
वहीं नगर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर जयकेश सिंह के प्रतिष्ठान पर रखा गया था जहाँ स्वर्गीय ठाकुर हरवंश सिंह के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जयंति मनायी गयी।इसके पश्चात अस्पताल में मरीज़ों को फल बांटे गये।
काँग्रेसी युवा नेता ने बांटे गरीबों को कंबल : स्वर्गीय ठाकुर हरवंश सिंह की जयंति पर गोलू अंकित ठाकुर के द्वारा गरीब जरूरतमंदों को कंबल बांटे गये। इस मौके पर गोलू अंकित ठाकुर ने कहा कि स्वर्गीय ठाकुर हरवंश सिंह हमारे आदर्श थे जिन्होंने हमें मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि उनकी जयंति पर आज उन्हें याद किया गया और उनकी याद में गरीबों को कंबल बांटे गये।
इस मौके पर केवलारी के पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश सिंह, ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर जयकेश सिंह, रमेश जैन राशिद खान (छोटू पटेल), अशोक अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, रमेश चौहान, गुलाब साहू, अफाक खान गोहना, नितिन जैन, कुलदीप ठाकुर, अंबर पाटर, जावेद अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.