युवती के साथ पकड़ा, फिर बंधक बनाकर कारोबारी से मांगे 50 लाख
(ब्यूरो कार्यालय)
इंदौर (साई)। मोटर पंप कारोबारी ने पहले एक युवती से मिलवाया और फ्लैट में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी दी और 50 लाख रुपए की मांग की। करीब 5 घंटे बाद 30 लाख में तोड़ हुआ।
कारोबारी ने अपने दोस्त को बतौर जमानत छोड़ा और बदमाशों के चंगुल से निकल आया। मामला थाने भी पहुंचा, लेकिन कार्रवाई से इनकार कर दिया। क्राइम ब्रांच और पुलिस गिरोह की गोपनीय पड़ताल में जुट गई है। सारंगपुर निवासी जमील अंसारी का मोटर पंप का कारोबार है। सियागंज के कारोबारियों से वह सामान खरीदता है। 13 नवंबर को वह दोस्त समीर उर्फ बारिक के साथ व्यापारियों को 15 लाख रुपए जमा करवाने इंदौर आया था। दोपहर को उसने व्यापारियों से मुलाकात की और घर जाने लगा। तभी समीर का दोस्त मिला और एक लड़की से मिलवाने का बोलकर सांवेर रोड ले गया। जमील और समीर फ्लैट में पहुंचे।
कुछ देर बाद तीन-चार युवक आ गए और उन्हें आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। उन्हें धमकाया और दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी। बताया जाता है कि उनका वीडियो भी बना लिया था। आरोपितों ने जमील से 50 लाख रुपए मांगे। करीब 3 घंटे चर्चा के बाद 30 लाख रुपए में समझौता हुआ। जमील ने कहा मैंने कुछ देर पूर्व ही सियागंज में 15 लाख रुपए बांटे हैं। पहली किस्त के रूप में व्यापारियों को दिए रुपए वापस लाकर दे देता हूं। उसने जमानत के तौर पर समीर को फ्लैट पर छोड़ दिया और रुपए लेने सियागंज आ गया। ब्लैकमेलर गिरोह के दो सदस्य भी पीछे आ रहे थे। अचानक वह वन-वे में घुस गया और ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया। पीछे आ रहे आरोपित घबरा गए और गाड़ी पलटा कर फरार हो गए। जैसे ही आरोपित भागे जमील भी चालान बनवाकर सीधे सारंगपुर पहुंचा और परिजन को पूरी घटना बताई।
फिरौती देने की बात पर शक हुआ और रिहा कर भागे
शाम को जमील के पास रुपए के लिए कॉल आया तो परिजन ने कहा कि हम इंदौर आ रहे हैं। अभी रुपयों की व्यवस्था नहीं हुई है। शुक्रवार को वह इंदौर आए और आरोपितों को कॉल किया। इस पर उन्हें शक हो गया और उन्होंने समीर को रिहा कर दिया। रात को परिजन छोटी ग्वालटोली थाना पहुंचे और पूरी घटना बताई। पुलिस ने बयान लिए तो बदनामी के डर कार्रवाई से इनकार कर दिया। शनिवार को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली और आरोपितों की पड़ताल शुरू कर दी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.