बिना परमिट दौड़तीं यात्री बस!

 

 

(शरद खरे)

जिले की सड़कों का सीना रौंदकर अनगिनत ऐसी यात्री बस जिले के विभिन्न इलाकों से सवारियां भर रहीं है जिनके पास जगह-जगह सवारियां भरने की वैध अनुज्ञा (परमिट) नहीं है। इसके बाद भी परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की नज़रें इन पर इनायत न हो पाना आश्चर्य का ही विषय माना जायेगा।

देखा जाये तो अवैध यात्री बसों का संचालन सत्तर के दशक के पूर्वार्द्ध में आरंभ हो गया था। उस समय राज्य सड़क परिवहन निगम (सपनि) का अस्तित्व पूरे शवाब पर था और उस दौर में तारा ट्रेवल्स की नागपुर से इलाहाबाद यात्री बस का संचालन निज़ि तौर पर पर्यटक परमिट पर होता था।

कालांतर में इसी तरह की यात्री बस के संचालन से राज्य परिवहन की आर्थिक हालत जर्ज़र हो गयी और मजबूरी में सपनि का संचालन बंद कर दिया गया। सपनि के संचालन के बंद होने के बाद निज़ि बस संचालकों पर किसी का कोई जोर नहीं बचा है। सिवनी से होकर रोज़ाना सैकड़ों की तादाद में यात्री बस गुज़र रही हैं। किसी भी सरकारी नुमाईंदे को इस बात की चिंता नहीं है कि वह इन बसों को रोककर इनसे कागज़ात पूछें। नतीज़ा यह है कि बस संचालकों की गुण्डागर्दी चरम पर है।

सिवनी में अवैध यात्री बस संचालन पूरे जोर-शोर से जारी है। बीते सालों में सोशल नेट वर्किंग वेब साईट पर अवैध यात्री बस के नंबर भी डाले गये पर न तो यातायात पुलिस और न ही परिवहन विभाग ने इस बाबत संज्ञान लिया। मज़े की बात तो यह है कि यातायात थाना और परिवहन विभाग के कार्यालय नगझर में आसपास ही हैं। वे चाहें तो वहीं रोककर इन बसों की चैकिंग कर सकते हैं। विडंबना ही कही जायेगी कि यह काम शायद सालों से नहीं हो पाया है।

याद पड़ता है कि सालों पहले यातायात पुलिस या परिवहन विभाग द्वारा जिला न्यायालय के किसी माननीय न्यायाधीश को साथ लेकर वाहनों की चैकिंग की जाती थी। इससे पारदर्शिता बनी रहती थी, पता नहीं यह काम क्यों बंद कर दिया गया है। यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के द्वारा अगर आज भी ईमानदारी के साथ सिवनी से होकर या सिवनी से ही संचालित होने वाली यात्री बसों की चैकिंग कर ली जाये तो आधी से ज्यादा यात्री बस, अवैध की श्रेणी में आकर खड़ी हो जायेंगी।

यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के द्वारा अगर ऐसा किया जाता है तो निश्चित तौर पर इससे प्रदेश सरकार के राजस्व में बढ़ौत्तरी के साथ ही साथ गलत कार्यों पर रोक लग सकेगी। इसके लिये जिला प्रशासन को ही कदम उठाने होंगे क्योंकि यातायात पुलिस और परिवहन विभाग तो अपनी जवाबदारी भूलता ही दिख रहा है।

हाल ही में परिवहन विभाग के द्वारा औचक निरीक्षण में कुछ भारी वाहनों पर ओव्हर लोडिंग पर जुर्माना लगाये जाने की बात सामने आयी है। इसके अलावा सोशल मीडिया में हाल ही में तीज त्यौहार पर अधिक किराया वसूले जाने की बात भी कही गयी थीं। इस संबंध में प्रमाण सहित शिकायतें भी पूर्व में की जा चुकी हैं।

संवेदनशील जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह और जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक से जनापेक्षा है कि शासन के नियम कायदों को रौंदकर बेधड़क चलने वाली अवैध यात्री बसों पर अंकुश लगाने के लिये यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के साथ ही साथ संबंधित थानों को भी निर्देश जारी करें ताकि इस तरह की अराजकता पर विराम लगाया जा सके।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.