(ब्यूरो कार्यालय)
घंसौर (साई)। घंसौर क्षेत्र में एक महिला पटवारी से बदसलूकी के मामले में पुलिस अब तक जाँच की औपचारिकता भी पूरी नहीं कर पायी है जबकि इस तरह के मामले में फौरन कार्यवाही के निर्देश प्रदेश सरकार के द्वारा दिये गये हैं।
ज्ञातव्य है कि एक मामला पिछले दिनों सामने आया था जिसमें घ्ंासौर मे पदस्थ महिला पटवारी वर्षा श्रीवास्तव के साथ आरोपी संतोष लोधी पिता मनबोध लोधी, ग्राम निवासी बटबानी के द्वारा पटवारी के कार्यालय मे जाकर गाली गलौज की गयी थी। हद तो तब हो गयी जब इस व्यक्ति ने वहाँ पर रखे राजस्व के दस्तावेजों क़ो भी फाड़ना आरंभ कर दिया था।
बताया जाता है कि महिला पटवारी के मना करने पर उसे भी जान से मरने की धमकी देकर, आरोपी वहाँ से निकल गया। इस मामले में घंसौर पुलिस को 17 सितंबर क़ो शिकायत देकर कार्यवाही की माँग की गयी थी। पुलिस ने अपराध धारा 353, 183, 294, 506 के तहत आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम किया था लेकिन आज तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। इस मामले में घंसौर पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले की अभी जाँच कर रही है, जैसे ही जाँच पूरी होगी कार्यवाही की जायेगी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.