सिद्धार्थ -रितेश संग सेल्फी लेने की लगी होड़

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म मरजावां इस शुक्रवार रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को एक कल्टफिल्म का नाम दिया जा रहा है। जिसमें बौने के किरदार में विलेन दिखाए जाने वाले रितेश का खौफ पूरी तरह से नकली लगता है। हालांकि, फिल्म के ट्रेलर और गानों को लोगों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है जिससे फिल्म को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट थी। लेकिन इस पर पानी फिरता नजर आया है।

दरअसल, फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख गैटी गैलेक्सी थिएटर में नजर आए जिस दौरान भीड़ में एक अलग ही जोश देखने को मिला। लोगों में इनके साथ सेल्फी लेने की होड़ थी जिसके चलते काफी धक्का-मुक्की हुई। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि इस पर काबू पाना काफी मुश्किल हो गया था। लेकिन सिद्धार्थ और रितेश ने इसे बखूबी हेंडल किया।

बताते चलें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की इस फिल्म ने पहले दिन सात करोड़ की कमाई की है। हालांकि, ये वीक-डे के चलते अच्छा कलेक्शन माना जाएगा लेकिन देखना ये होगा कि मूवी रिव्यू के बाद वीकेंड पर फिल्म कैसा बिजनेस कर पाती है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.