गंदगी से नहाया शहर, पालिका उदासीन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शहर के चौबीस वार्डों में नियमित साफ सफाई नहीं होने व नियमित रूप से कचरा वाहन नहीं आने के कारण जगह – जगह गंदगी के ढेर नज़र आ रहे हैं।

शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिये नगर पालिका, स्वच्छता अभियान के तहत दीवारों में स्लोगन तो लिखवा रही है लेकिन इन्हीं स्लोगन के पास कचरे के ढेर नज़र आ रहे हैैं। सबसे ज्यादा शहर के भगत सिंह वार्ड, गांधी वार्ड, मंगली पेठ, अकबर वार्ड, सीवी रमन वार्ड, टैगोर वार्ड आदि वार्डों में स्थिति खराब है।

यहाँ विभिन्न स्थानों पर गंदगी के ढेर नज़र आ रहे हैं। क्षेत्रीय वासियों ने बताया कि नगर पालिका का भारी भरकम अमला सफाई में लगा हुआ है। इसके बावजूद वार्डों में गंदगी दिखायी दे रही है। गंदगी के कारण मच्छर, मक्खी व संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावनाएं बढ़ गयी हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.