स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत देखने विक्टोरिया पहुंची कायाकल्प टीम

 

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जांच करने के लिए कायाकल्प अभियान से जुड़ी टीम ने सोमवार को विक्टोरिया अस्पताल का दौरा किया। दो सदस्यीय टीम ने करीब 5 घंटे तक विक्टोरिया अस्पताल का कोना-कोना देखा और सामने आई कुछ कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

टीम में सतना जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. अभिषेक चौरसिया तथा स्टेट ऑफीसर कायाकल्प श्वेता सिंह शामिल रहीं। अस्पताल के निरीक्षक के पश्चात टीम के सदस्यों ने सीएमएचओ डॉ. मनीष मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी, आरएमओ डॉ. संजय जैन, एल्गिन अस्पताल के आरएमओ डॉ. संजय मिश्रा, जिला क्षय अधिकारी डॉ. धीरज दवंडे, डॉ. अमिता जैन, डॉ. सीबी अरोरा के साथ बैठक की।

600 नंबर की चैकलिस्ट, 98 प्रतिशत अंक का दावाः कायाकल्प अभियान के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 600 नंबर की चैकलिस्ट जारी की गई है। चैकलिस्ट में 300 बिंदु हैं जिसमें प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित हैं। विक्टोरिया अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बताते हुए 98 प्रतिशत अंक का दावा किया है। आरएमओ डॉ. जैन ने बताया कि टीम के सदस्यों ने दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैम्प बनाने, रसोई समेत कुछ वार्डों में सीपेज की समस्या दूर करने व विद्युत व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए हैं।

एक सप्ताह से चल रही थी तैयारीः कायाकल्प अवार्ड के लिए टीम के विक्टोरिया पहुंचने की पूर्व सूचना दी जा चुकी थी। इसके बाद अस्पताल में करीब एक सप्ताह से युद्घ स्तर पर तैयारियां की जा रही थीं। अस्पताल के वार्डों, ओपीडी व परिसर की सफाई के साथ क्षतिग्रस्त उपकरणों को सुधारा गया तथा रिकॉर्ड दुरुस्त किए गए।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.