थाने के बाजू से हो गई चोरी, सोती रह गई पुलिस

 

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। विजय नगर थाने से करीब 100 फीट की दूरी पर स्थित स्वाधीनात गैस एजेंसी में देर रात चोरों ने धावा बोल दिया।

चोरों ने शटर का ताला तोडकऱ कीमती सामान में नगद राशि पार कर दी। यह सब वाक्या जहां हुआ है, वहां से पुलिस थाना चंद कदमों की दूरी पर है। या यूं कहें कि थाना जाने के लिए इसी एजेंसी के बाजू से ही मुडऩा पड़ता है। इस वारदात से चोरों ने पुलिस को एक बार फिर चैलेंज दे दिया है।

स्वाधीनता गैस एजेंसी के संचालक राजेश जैन के अनुसार सुबह जब वे एजेंसीह खोलने पहुंचे तो उन्हें शटर टूटा हुआ मिला। जिसके तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ जब राजेश जैन अंदर पहुंचे तो पाया कि सवा दो लाख रुपए नगद समेत 50 हजार से अधिक का सामान चोर ले गए हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.