रिजेक्ट करने के पीछे की बताई वजह
(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि उन्हें फिल्म ‘क्वीन’ में काम करने का प्रस्ताव मिला था।
करीना कपूर ने जहां अपने लंबे करियर में कई अलग-अलग फिल्मों में काम किया है तो वहीं बहुत-सी बढ़िया फिल्मों को रिजेक्ट भी किया है। फिल्में रिजेक्ट करने के बारे में करीना कपूर खान ने खुलासा किया है कि फिल्म ‘क्वीन’, कंगना रनौत से पहले उन्हें ऑफर हुई थी।
उन्होंने कहा कि उन्हें कभी भी किसी फिल्म को रिजेक्ट करने का दुख नहीं होता। उन्होंने कहा कि उन्हें कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘क्वीन’ में लीड रोल ऑफर किया गया था। करीना ने कहा, मैं कभी पीछे नहीं देखती। यदि मैंने किसी फिल्म को ना कहा है तो वो इसलिए था क्योंकि वो रोल मुझे उस समय सूट नहीं कर रहा था! मैं कभी भी किसी को बिना वजह ना नहीं बोलती।
करीना कपूर इन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गुड न्यूज’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी हैं। यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.