भवसागर से मुक्ति दिलाते हैं भगवान : मंगलमूर्ति

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। देवकी यानी जो देवताओं की होकर जीवन जीती है और वासुदेव का अर्थ है, जिसमें देव तत्व का वास हो। ऐसे व्यक्ति अगर विपरीत परिस्थितियों की बेड़ियों में भी क्यों न जकड़े हों, भगवान को खोजने के लिये उन्हें कहीं जाना नहीं पड़ता है बल्कि भगवान स्वयं आकर उसकी सारी बेड़ी – हथकड़ी को काटकर उसे भवसागर से मुक्त करा दिया करते हैं।

उक्ताशय की बात कथा वाचक मंगलमूर्ति शास्त्री ने केवलारी के समीपस्थ गाँव मलारा में जारी श्रीमद भागवत कथा में श्रद्धालुजनों से कही। उन्होंने आगे कहा कि हर मनुष्य के जीवन में छः शत्रु हैं, काम, क्रोध, मद, मोह, लोभ व अहंकार। जब हमारे अंदर के यह छः शत्रु समाप्त हो जाते हैं तो सातवें संतान के रूप में शेष जो काल के प्रतीक हैं वो काल फिर मनुष्य के जीवन में आना भी चाहें तो भगवान अपने योग माया से उस काल का रास्ता बदल देते हैं। तब आठवें संतान के रूप में भगवान श्रीकृष्ण का अवतार होता है। जीवन में भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति आ गयी तो ऐसा समझना चाहिये कि उसका जीवन सफल हो गया।

कथा आयोजक रामसेवक, छोटीबाई, प्रमोद, अशोक, कमलेश प्रियंका दुबे ने बताया कि मंगलवार को कथा स्थल पर पहुँचे निर्विकल्प स्वरूप महाराज ने कहा कि भगवान की बाल लीला सभी को सुख देने वाली है। भक्तों पर जब-जब कष्ट होता है भगवान भक्तों के कष्टों को हरने अलग – अलग रूपों में अवतार लेते हैं।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.