(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला, शीत लहर के प्रकोप से बुरी तरह कांप रहा है। जिला प्रशासन ने सर्दी के सितम को देखते हुए 03 जनवरी तक शालाओं और आँगन बाड़ियों में अवकाश घोषित कर दिया है।
बृहस्पतिवार को जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले में शीत लहर एवं वर्षा की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिये जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों तथा आँगनबाड़ी केन्द्रों में 03 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिये अवकाश नहीं रहेगा और वे पूर्ववत् विद्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय कार्य संपन्न करेंगे।
देर से जारी हुए आदेश : उल्लेखनीय होगा कि बुधवार को दोपहर में ही मौसम विभाग के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के हिसाब से बताये गये पूर्वानुमान के आधार पर समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल से चर्चा कर अवकाश की जानकारी चाही गयी थी। डीईओ के द्वारा अवकाश नहीं होने की बात कही गयी थी।
बृहस्पतिवार को सुबह लगभग नौ बजे सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन के आदेश की बात वायरल होने के बाद लोगों को पता चला कि 03 जनवरी तक शालाओं एवं आँगन बाड़ियों में अवकाश है। अनेक शालाओ में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों को आधी छुट्टी के बाद अवकाश दिया गया।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.