छपारा क्षेत्र में विधायक का दौरा आज से

 

(फैयाज खान)

छपारा (साई)। केवलारी के युवा तुर्क विधायक राकेश पाल सिंह का छपारा क्षेत्र का दौरा शुक्रवार से आरंभ हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश पाल सिंह शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे गोहना में सभामंच का भूमि पूजन करने के बाद सवा ग्यारह बजे सिमरिया, साढ़े ग्यारह बजे परासिया में सभा मंच का भूमि पूजन करने के उपरांत बारह बजे सुआखेड़ा, साढ़े 12 बजे रणधीर नगर, 01 बजे झिलमिली, डेढ़ बजे सादक सिवनी, सवा दो बजे बर्रा, ढाई बजे पिपरिया, तीन बजे पायली खुर्द, पौने 04 बजे पायलीकला, सवा चार बजे बाम्हनवाड़ा, पौने पाँच बजे बिछुआ, पाँच बजे छपारा कला, साढ़े पाँच बजे देवरी कला, छः बजे छपारा खुर्द में जन संपर्क करेंगे।

शनिवार 04 जनवरी को वे सुबह साढ़े 10 बजे खैरी, 11 बजे जूनापानी, साढे ग्यारह बजे खैरी टोला, साढ़े बारह बजे खुर्सीपार, एक बजे माल्हनवाड़ा, डेढ़ बजे सरण्डिया, दो बजे कड़वी, ढाई बजे गोरखपुर, सवा तीन बजे अंजनिया, चार बजे बिहिरिया, साढ़े चार बजे देवरी, सवा पाँच बजे प्रतापगढ़ एवं छः बजे जूनापानी में जन संपर्क करेंगे।

सोमवार 06 जनवरी को राकेश पाल सिंह सुबह 11 बजे ताखला, पौने बारह बजे ताखला, सवा बारह बजे मोहली, एक बजे अकलमा, डेढ़ बजे कोड़ियामाल, 02 बजकर 10 मिनिट पर सरेखाटोला, पौने तीन बजे महुआ टोला, तीन बीस पर मसूर भांवरी, चार बजे सुकरी, साढ़े चार बजे गंगई, पाँच बजे खापा में आयोजित भागवत कथा में शामिल होने के बाद छः बजे भीमगढ़ एवं पौने सात बजे बिलकटा में जन संपर्क करेंगे। मंगलवार 07 जनवरी को विधायक राकेश पाल सिंह के द्वारा छपारा शहर में सभी वार्डों में जन संपर्क किया जायेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.