(ब्यूरो कार्यालय)
बरघाट (साई)। बरघाट थाना क्षेत्र में एक शख्स के थैले से बैंक जैसे व्यस्ततम क्षेत्र में देखते ही देखते चालीस हजार रूपये पार हो गये। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वहाँ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक बच्चा घटना स्थल के आसपास नज़र आ रहा है। आशंका जतायी जा रही है कि बच्चे ने ही घटना को अंजाम दिया है। पुलिस फिलहाल मामले में तफ्तीश कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि कांचना गाँव निवासी भारत लाल टेमरे (60) पिता जीवन लाल टेमरे शुक्रवार की दोपहर को भारतीय स्टेट बैंक की शाखा गये थे। उनके पास बैल बिक्री और धान बिक्री के चालीस हजार रूपये थैले में रखे थे। भारत लाल ने बैंक में राशि जमा करने के बारे में पूछा और रूपये लेने बाहर आये तब तक उनके थैले में रखे रूपये पार हो चुके थे।
इस बात की शिकायत उन्होंने बरघाट थाने में की। पुलिस ने जब बैंक और वहीं पास मेें स्थित एटीएम के फुटेज खंगाले तो वाहन के पास दस से बारह साल का एक बच्चा नज़र आया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इसी बच्चे ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अब बच्चे और उससे यह काम कराने वाले शख्स की तलाश कर रही है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.