(ब्यूरो कार्यालय)
बरघाट (साई)। बरघाट पुलिस ने थाना क्षेत्र में सैकड़ों लीटर कच्ची शराब की रोज आपूर्ति करने वाले एक शख्स के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। इस कार्यवाही के दौरान दस क्विंटल की मात्रा में लहान नष्ट किया गया।
नाले में बन रही थी शराब : बरघाट थाना प्रभारी कुँवर सिंह मरावी ने बताया है कि डोरली गाँव में रहने वाला राजेश (40) पिता राम किशन यादव कच्ची शराब बनाकर क्षेत्र में अवैध रूप से आपूर्ति करता था। पुलिस, उसे रंगे हाथ पकड़ने की जुगत में थी। शनिवार को पुलिस ने डोरली और कल्याणपुर के जंगल के पास स्थित एक नाले में दबिश दी जहाँ पर आरोपी के कब्जे से सात लीटर हाथभट्टी की कच्ची शराब बरामद की गयी।
भट्टी को किया नष्ट : बरघाट पुलिस ने अपनी इस कार्यवाही के दौरान नाले में बनायी जा रही शराब के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले दस क्विंटल महुआ लहान को नष्ट किया। इसके साथ ही भट्टी को भी तोड़ दिया गया। आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में अवैध रुप से शराब की बिक्री में लगा हुआ था। हर रोज वह क्षेत्र में दो सौ से लेकर तीन सौ लीटर कच्ची शराब की बिक्री कर लेता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही की है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.