चार दशकों से काबिज परिवार ने लगायी प्रशासन से गुहार!
(फैयाज खान)
छपारा (साई)। एक तरफ तो शासन प्रशासन के द्वारा भू माफियों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है, वहीं छपारा विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले भीमगढ़ क्षेत्र में रसूखदारों के द्वारा एक गरीब काश्तकार को बेदखल करने की कवायद की जा रही है। भीमगढ़ पुलिस की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध बतायी जा रही है।
भीमगढ़ क्षेत्र में सिंचाई विभाग की भुमका बाबा स्थित महज़ एक एकड़ जमीन पर खेती किसानी और्र इंट, खपरे आदि बनाकर जीवन यापन करने वाले डिमाक चंद प्रजापति ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान बताया कि वह और उसका परिवार लगभग चार दशकों से इस जमीन पर काबिज हैं।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जिलाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी गयी है कि उन्हें यह पता चला है कि भजन चौकसे और शैल पटेल नामक व्यक्ति उन्हें इस जमीन से बेदखल करना चाह रहे हैं। इस मामले में सिंचाई विभाग एवं पुलिस विभाग भी रसूखदारों का साथ दे रहे हैं।
उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि इन रसूखदारों के द्वारा खेत में बनी उनकी झोपड़ी को भी तोड़ दिया गया है। ये रसूखदार डिमाक प्रजापति को तरह तरह की धमकी देकर भी प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़ित किसान ने जिलाधिकारियों के ध्यानाकर्षण की अपेक्षा व्यक्त की है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.