मतदाताओं ने दिया है जन्म, सेवक हूँ उनका!

 

केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह का जन संपर्क जारी

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। आप ही हैं जिन्होंने कमल का बटन दबाकर मुझ जैसे छोटे कार्यकर्त्ता राकेश पाल सिंह को विधायक राकेश पाल सिंह बनाया है। आप सभी का सेवक था, हूँ और सदा रहूँगा। आप सभी ने मुझे विधायक के रूप में जन्म दिया है, इसलिये आप ही मेरे माता पिता तुल्य हैं।

उक्ताशय की बात केवलारी के युवा तुर्क विधायक राकेश पाल सिंह ने अपने चार दिवसीय जन संपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने खुद को मतदाताओं का पुत्र निरूपित करते हुए कहा कि एक पुत्र का कर्त्तव्य होता है कि वह अपने माता पिता की सेवा करे, उनके दुःख सुख का ध्यान रखे। इसलिये वे अपने क्षेत्र की जनता का ध्यान एक पुत्र के रूप में रखने का हर संभव प्रयास अवश्य करेंगे।

केवलारी के विधायक राकेश पाल सिंह ने 04 जनवरी को केवलारी विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत जनपद पंचायत छपारा में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ ग्राम खैरी, जूनापानी, खैरी टोला, माल्हनवाड़ा, कड़वी, गोरखपुर में भूमि पूजन के पश्चात अंजनिया, बिहिरिया, देवरी, प्रतापगढ़, जूनापानी आदि ग्रामों में जाकर ग्रामीणों से भेंट की और उनकी समस्याएं सुनीं।

इस दौरान विधायक राकेश पाल सिंह के द्वारा ग्रामों की समस्याओं को स्थल पर ही तत्काल निराकरण करने का प्रयास किया गया। ग्राम के लोगों की माँग अनुसार अपनी जन संपर्क निधि को भी विभिन्न कार्यों के लिये ग्रामीणों के लिये उन्होंने स्वीकृत की।

इस जन संपर्क कार्यक्रम में उनके साथ ठाकुर नवनीत सिंह, शाहिद खान, श्रीमति राधा साहू, नीरज दुबे, व्यास नारायण सिंह, अर्जुन सिंह, प्रीतेन्द सिंह, लेख राम साहू, चमन रुनेजा, आनिस बाबा, रफीक खान, आतिफ़ बाबा, नवाज खान सहित ग्रामीण स्तर के कार्यकर्त्ता, पार्टी कार्यकर्त्ता एवं सरकारी नुमाईंदे उपस्थित रहे।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.