बेटा बेटी जन्म की बधाई

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला चिकित्सालय में जन्म लिये बालक बालिकाओं के परिजनों को समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट की ओर से हार्दिक – हार्दिक बधाईयां। हाल ही में जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार :

लखनवाड़ा क्षेत्र के ग्राम कारीरात निवासी भूरी पति मनमोहन को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। दुकली बण्डोल निवासी तीजवती पति संजय को पुत्र रत्न, दारोट घंसौर निवासी प्रीति पति सरमन को पुत्र रत्न, डूण्डा सिवनी जनता नगर निवासी फाइमा बी पति वसीम को पुत्र रत्न एवं छपारा थाना क्षेत्र निवासी लता पति विजय को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।

ग्राम खैरीकला लखनवाड़ा निवासी रजनी पति अमित को पुत्र रत्न, डूण्डा सिवनी क्षेत्र के ग्राम छतरपुर निवासी नसरीन पति असगर खान को पुत्री रत्न, किंदरई क्षेत्र निवासी आरती पति चैन सिंह को पुत्री रत्न, डूण्डा सिवनी थाना क्षेत्र के जनता नगर निवासी नसरीन पति शहजाद खान को पुत्री रत्न, मानेगाँव बरघाट खुर्द निवासी ललिता पति अजय को पुत्री रत्न एवं संजय वार्ड सिवनी निवासी मारिया पति साजिद को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.