जवाब हां मैं मिला तो बोले- हिन्दू होने का सबूत दिखाओ
(ब्यूरो कार्यालय)
सतना (साई)। मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को सतना जिले के दौरे पर थे। सीएम कमल नाथ ने यहां संविधान बचाओ रैली को संबोधित किया। रैली में पीएम मोदी और केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम कमलनाथ ने अपने ही विधायक से हिन्दू होने का सबूत मांगा।
दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार लोगों के ध्यान भटकाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार आपसे आपके हिन्दू होने का प्रमाण मांग रही है। कमलनाथ ने कहा कि ये सरकार कालाकरी की राजनीति कर रही है। कमलनाथ ने कहा कि मोदी जी हर घंटे टीवी पर आते हैं लेकिन वो नौजवानों से बात नहीं करते हैं। सिर्फ ध्यान भटकाने का काम करती है।
चित्रकूट विधायक से मांगा हिन्दू होने का प्रमाण
इस दौरान सीएम कमल नाथ ने चित्रकूट से कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी से पूछा कि क्या आप हिन्दू हैं। अगर आप हिन्दू हैं तो हिन्दू होने का सबूत दीजिए अगर आप ये सबूत नहीं देते हैं तो आप हिन्दू नहीं हैं।
नौजवानों का भविष्य बड़ी चुनौती
इस दौरान सीएम कमल नाथ ने कहा कि नौजवानों का भविष्य हमारे सामने बड़ी चुनौती है। नौजवान, किमीशन और ठेका नहीं बल्कि अपने हाथों में रोजगार चाहता है। यही नौजवान एक दिन प्रदेश का निर्माण करेगा। इसके लिए भाषण, घोषणाओं से उनका भविष्य सुरक्षित नहीं होगा इसके लिए आर्थिक गतिविधियां चाहिए होंगी। पिछले 15 सालों में मध्यप्रदेश में कौन सा निवेश आया, सभी उद्योग बंद पड़े हैं। कमलनाथ ने कहा कि हम बचन बद्ध हैं कि हम प्रदेश में नया निवेश लेकर आएंगे। रोजगार के क्षेत्र में नया इतिहास लिखेंगे।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.