(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रदेश स्तरीय बैठक में 15 जनवरी को पार्टी सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन भव्य स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा स्थानीय निकाय चुनाव से लेकर संगठन के मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। बैठक के लिए पार्टी की निलंबित विधायक रामबाई को बुलावा नहीं भेजा गया। जबकि बसपा के दूसरे विधायक संजीव कुशवाह के बारे में बताया गया कि वे संगठन के काम से दूसरे जिले में थे।
बसपा विधायक रामबाई के निलंबन के बाद आयोजित पहली प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम, अतरसिंह राव, पूरनसिंह अहिरवार और वरुण आंबेडकर की मौजूदगी में कई निर्णय लिए गए। इस अवसर पर पूर्व विधायक सोनेराम कुशवाह ने बसपा की सदस्यता भी ग्रहण कर ली। प्रदेश अध्यक्ष रामजी पिप्पल ने बताया कि प्रदेश में पार्टी सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन 15 जनवरी को भव्य स्तर पर मनाया जाएगा।
हर जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के संदर्भ में पार्टी स्तर पर अभी निर्णय लिया जाना बाकी है। उन्होंने बताया कि गौतम सहित अन्य प्रभारियों की मौजूदगी में संगठन के कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
पार्टी की इस प्रदेश स्तरीय बैठक का विधायक रामबाई को बुलावा नहीं भेजा गया। नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने के कारण बसपा सुप्रीमो मायावती ने 29 दिसंबर को उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था। पार्टी की बैठकों और कार्यक्रमों से भी उन्हें दूर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
बसपा का कहना है कि पार्टी लाइन से बाहर जाकर रामबाई ने अनुशासनहीनता की, इसलिए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। हालांकि रामबाई ने अपने बयान के लिए पार्टी से माफी भी मांग ली थी। बसपा प्रदेश अध्यक्ष पिप्पल ने बताया कि पूर्व विधायक कुशवाह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। वर्ष 2018 का विधानसभा चुनाव कुशवाह ने जौरा विस सीट से लड़ा था। वर्ष 1993 में वह बसपा से विधायक रह चुके हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.