पत्‍नी ने की सेक्‍स की डिमांड, ‘संन्‍यासी’ पति ने पीटा

 

(ब्यूरो कार्यालय)

अहमदाबाद (साई)। गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक पति ने सेक्‍स की डिमांड करने पर अपने पत्‍नी की पिटाई कर दी। पति ने दावा किया कि उसने संन्‍यासअपना लिया है।

इस बीच जब पति के परिवार वालों को इस बारे में पता चला तो उन्‍होंने भी पीड़‍िता पत्‍नी के साथ कथित रूप से मारपीट की। पीड़‍ित पत्‍नी ने सोमवार को महिला पुलिस थाने (ईस्‍ट) में अपने पति और ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा कानून के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

अपनी एफआईआर में दनीलीम्‍डा की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि उसने 14 मई 2016 को सरखेज के रहने वाले युवक से शादी की थी। शुरू में उसके प्रति का व्‍यवहार काफी अच्‍छा था लेकिन वर्ष 2018 में पहला बच्‍चा पैदा होने के बाद उसका व्‍यवहार बदल गया। शिकायत में कहा गया है, ‘पिछले कुछ महीने से मेरे पति ने मेरे साथ सेक्‍स करना बंद कर दिया। जब भी मैं इसके लिए कहती, वह नाराज हो जाते और मेरी पिटाई कर देते।

पत्‍नी ने कहा कि उसके पति ने संन्‍यास लेने का दावा किया है। उन्‍होंने कहा कि जब मैंने फिर सेक्‍स के लिए दबाव डाला तो उनके पति घर छोड़कर चले गए। पत्‍नी ने कहा कि इसकी वजह से उनके ससुराल वाले उन्‍हें प्रताड़‍ित करना और पिटाई करना शुरू कर दिया। ससुराल वालों का कहना था कि उसकी वजह से उनके बेटे को घर छोड़ना पड़ा।

पीडित पत्‍नी ने कहा कि उनके पति ने पैसा उधार लिया था और वह काफी दबाव में चल रहे थे। इसकी वजह से उनके पति ने मेरी और बच्‍चों की देखभाल भी करना बंद कर दिया था। पत्‍नी ने कहा, ‘कुछ महीने पहले जब मेरे बेटे की आंत में संक्रमण हो गया था, मेरे पति ने दवा के लिए भी पैसे नहीं दिए।महिला ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने अभी तक पति को अरेस्‍ट नहीं किया है। 

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.