महज 995 रुपए में हवाई यात्रा
(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। टाटा ग्रुप की एयरलाइंस कंपनी विस्तारा 5वीं एनवर्सरी के मौके पर बंपर डिस्काउंट पर हवाई यात्रा के टिकट बेच रही है। ऑफर के तहत कंपनी इकोनॉमी क्लास के लिए 995 रुपए में टिकट दे रही है। ऑफर के तहत यात्री 10 जनवरी की मध्य रात्रि तक टिकट बुक कर सकेंगे।
आपको बता दें कि ऑफर तीनों श्रेणियों- इकॉनमी, प्रीमियम और बिजनेस के टिकटों पर दिया जा रहा है। विस्तारा ने इसके लिए ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। डोमेस्टिक ऑल इन वन इकॉनमी क्लास की टिकट 995 रुपए, जबकि प्रीमियर इकॉनमी क्लास डोमेस्टिक फ्लाइट्स की टिकट 1995 रुपए की है। बिजनेस क्लास के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट्स 5,555 रुपए है। वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स 14,555 रुपए में है। खास बात यह है कि इन सभी किराया पैकेज में टैक्स भी शामिल है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.