जानें, कौन हैं लक्ष्मी अग्रवाल जिनपर बनी है फिल्म ‘छपाक’

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक10 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में दीपिका एसिड अटैक पीड़िता की भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म जिसपर बनी है, उनका नाम लक्ष्मी अग्रवाल है। उनपर साल 2005 में नदीम खान नामक एक शख्स ने एसिड फेंका था।

मिडिल क्लास में जन्मीं लक्ष्मी अग्रवाल ने सिंगर बनने का सपना देखा था। लेकिन 32 वर्षीय नदीम खान ने उनसे शादी करने की इच्छा जताई, जिसे लक्ष्मी ने मना कर दिया। इसके बाद साल 2005 में लक्ष्मी दिल्ली की खान मार्केट स्थित एक किताब की दुकान में थीं, जहां पर नदीम ने उनपर एसिड फेंक दिया। चेहरे पर एसिड पड़ने के बाद लक्ष्मी अग्रवाल सड़क पर गिर गईं और फिर एक टैक्सी ड्राइवर ने उन्हें नजदीक के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया।

डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में लक्ष्मी अग्रवाल ने बताया था कि मुझे ऐसा महसूस हुआ, जैसे किसी ने मेरे पूरे शरीर पर आग लगा दी हो। चेहरे से निकलकर खाल हाथ में आ रही थी। लक्ष्मी अग्रवाल को कई सर्जरी से गुजरना पड़ा और दो महीने तक अस्पताल में भर्ती रहीं। 

उन्होंने कहा, ‘जिस वॉर्ड में मैं थी, वहां कोई शीशा नहीं था। रोजाना सुबह नर्स मेरे लिए एक कटोरे में पानी लेकर आती थी और उसी पानी में झांककर मैं अपने चेहरे को देखने की कोशिश करती थी। मुझे सिर्फ अपने चेहरे पर पट्टी ही दिखती थी। इसके बाद जब मैंने अपना चेहरा देखा तो मेरे पास बोलने के लिए कोई शब्द नहीं बचे थे।

इसके बाद साल 2006 में लक्ष्मी अग्रवाल ने एसिड की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक पीआईएल दाखिल की। इसके बाद साल 2013 में कोर्ट ने एसिड की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया। इसी साल आलोक दीक्षित और आशीष शुक्ला के स्टॉप एसिड अटैक के कैंपेन से वह जुड़ गईं।

एसिड अटैक पीड़िताओं की आवाज बनने वालीं लक्ष्मी को इंटरनेशनल वुमेन ऑफ करज अवॉर्डसे भी सम्मानित किया जा चुका है। इस कैंपेन के दौरान लक्ष्मी अग्रवाल को आलोक दीक्षित से प्यार हुआ। दोनों ने शादी नहीं की और लिव इन रिलेशनशिप को तरजीह दी। इंटरव्यू में लक्ष्मी ने कहा कि हम शादी नहीं करके समाज को चुनौती दे रहे हैं। हम नहीं चाहते कि लोग हमारी शादी में आएं और मेरे लुक पर कमेंट करें।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.