गुमशुदा नाबालिग को ढूंढ निकाला पुलिस ने

 

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। डूण्डा सिवनी पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र से लापता हुई एक नाबालिग युवती को ढूंढ निकालने में सफलता अर्जित की है। नाबालिग को अपने साथ ले जाने वाले आरोपी को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया गया है।

थाना प्रभारी अमित दाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 वर्षीय एक नाबालिग युवती के गुमशुदा होने की रिपोर्ट बीती 29 जून को थाना र्में दर्ज करवायी गयी थी। युवती को छिंदवाड़ा जिला के ग्राम लोधीखेड़ा से ढूंढ निकाला गया। युवती ने पुलिस को बताया कि डूण्डा सिवनी क्षेत्र के ग्राम बिठली निवासी जीत सिंह (27) पिता सिम्मू सिंह दाहिया उसे बहला फसलाकर अपने साथ लोधीखेड़ा ले गया था।

युवती ने बताया कि शादी का झांसा देकर जीत सिंह के द्वारा लगभग आठ महीनों से उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा था। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 366, 376, 376 (2)एन और पासको एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.