डण्डे सहित उतारा जा रहा राष्ट्र ध्वज!

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिले में राष्ट्र ध्वज फहराने और उतारने के लिये बनायी गयी संहिता का प्रचार प्रसार न किये जाने के दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं। अनेक शालाओं में राष्ट्र ध्वज सुबह किस तरह फहराना है और शाम को किस तरह उतारना है इस बारे में भी शायद करीने से बताया नहीं गया है।

सिवनी विकास खण्ड में भोमा मार्ग पर महज सात आठ किलो मीटर दूर चुरनाटोला में स्थित उन्नयन शासकीय माध्यमिक शाला में कई दिनों से विद्यार्थियों के द्वारा सुबह के वक्त राष्ट्र ध्वज को पाईप सहित कक्षा से ले जाकर इसे फहरा दिया जाता है और शाला के अवकाश के समय इसे पाईप सहित उतारकर कक्षा में डेस्क बैंच पर रख दिया जाता है।

बताया जाता है कि जिले के अनेक विद्यालयों में इसी तरह से राष्ट्र ध्वज को फहराया और उतारा जा रहा है। आश्चर्य तो इस बात पर होता है कि जिला शिक्षा अधिकारी और जनजातीय कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय में शालाओं के निरीक्षण के लिये भारी भरकम अमला आखिर शालाओं में जाकर, इनके द्वारा किस बात का निरीक्षण किया जाता है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया गया बताया जा रहा है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.