दुकानों के सामने लगा है गंदगी का अंबार

 

(अय्यूब कुरैशी)

सिवनी (साई)। शहर में बुधवारी बाज़ार के अलावा अन्य क्षेत्रों की दुकानों के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नगर पालिका के सफाई कर्मचारी इन दुकानों के आसपास सफाई करना ही मुनासिब नहीं समझते हैं।

शहर में बैनगंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तथा बारापत्थर में स्मृति धर्मशाला की दुकानों के सामने कचरे का अंबार लगा रहता है। इन दुकानों के सामने सफाई सालों से नहीं हुई लगती है।

बैनगंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बना तो दिया गया है मध्य प्रदेश गृह निर्माण मण्डल द्वारा, किन्तु बिना किसी योजना के बनाये गये इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की समुचित व्यवस्था न हो पाना ही फसाद की असली जड़ है। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को तिमंजला बनाया गया है, जिसमें नीचे एवं पहली मंजिल पर दुकानें तो दूसरी मंजिल में आवासीय मकान बने हुए हैं।

आये दिन यहाँ पार्किंग को लेकर युद्ध की स्थिति निर्मित होते रहती है। दुकानदार अपनी – अपनी दुकानों के सामने वाहन खड़ा नहीं करने देते हैं। पहली मंजिल पर यदि किसी को जाना हो तो दुकानदारों द्वारा साफ तौर पर कहा जाता है कि वाहन कहीं और ही पार्क किया जाये।

इसी तरह स्मृति धर्मशाला की दुकानों के सामने शहर का इकलौता सुव्यवस्थित और नियमानुसार कॉम्प्लेक्स बना हुआ है। इसमें दुकानों के सामने परछी और उसके बाद पार्किंग की पर्याप्त स्थान भी छोड़ा गया है। इन दुकानों के सामने पालिका प्रशासन द्वारा साफ सफाई न कराये जाने के कारण यहाँ कचरा दिन भर उड़ता ही रहता है। बारिश का मौसम आ ही गया है। इस मौसम में बारापत्थर की इन दुकानों के सामने से बहने वाले नाले का आवेग देखते ही बनता है। इस नाले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, इसका कारण सालों से इस नाले की सफाई न होना है।

हर साल बारिश में इस कॉम्प्लेक्स के दुकानदार अपने सामने के पार्किंग वाले स्थान में भरे पानी से परेशान रहते हैं। यह पानी इस नाले से ही निकलकर वहाँ जमा होता है। पालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते जब तेज बारिश होती है तब ऐसा प्रतीत होता है मानो यहाँ ज्वालामुखी फूट गया हो।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.