(ब्यूरो कार्यालय)
छिंदवाडा (साई)। जिले में इन दिनों गो तस्कर एवं वनों से सागौन की लकडिय़ों चुराने वाले सक्रिय है।
दो अलग अलग स्थानों पर की गई कार्रवाई में पुलिस और वन अमले दो-दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बाघबर्दिया के जंगल में वन विभाग ने एक चौपहिया वाहन को रोककर तलाशी ली।
वाहन में सागौन की 11 सिल्लयां रखी हुई पायी गई। वन अधिकारियों को देखते ही तीन लोग भाग गए वहीं दो लोगो को वन कर्मियों ने धरदबोचा। वाहन क्रमांक एमपी 28 बीडी 0950 को जब्त कर फॉरेस्ट के इको सेंटर खिऱसाडोह लाया गया है।
आरोपी दुर्गा बंजारा और वाहन मालिक एवं चालक सुरेंद्र बंजारा को फॉरेस्ट अधिकारियों द्वारा अभिरक्षा में लिया गया है। बाकी तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।
——————————