(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। नौसेना के लाइट कॉम्बै एयरक्राफ्ट (एलसीए) ने आईएनएस विक्रमादित्य पर सफलतापूर्वक लैंडिंग कर ली है।
यह विमान डिफेंस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने बनाया है। यह विमान जल्द ही विक्रमादित्य से पहली बार उड़ान भरेगा। सफलतापूर्वक लैंडिंग पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुशी जाहिर की है और नेवी और डीआरडीओ की टीम को बधाई दी है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘यह जानकार बेहद खुशी हो रही है कि डीआरडी द्वारा बनाए गए नेवी के एलसीए एयरक्राफ्ट ने आईएनएस पर पहली लैंडिंग की है। सफलतापूर्वक लैंडिंग भारत के लड़ाकू विमानों के विकास कार्यक्रम के इतिहास का बड़ा इवेंट है। डीआरडीओ और नेवी की टीम को इस उपलब्धित के लिए बधाई देता हूं।‘
एलसीए को सुबह 10 बजे लैंड कराया गया। इस एयरक्राफ्ट की लैंडिंग कोमोडर जयदीप माओलंकर ने कराई। उधर, डीआरडीए के चेयरमैन जी सतीश रेड्डी ने डीआरडीओ, एडीए, भारतीय नौसेना, एचएएल, सीएसआईआर, डीजीएक्यूए की टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.