(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला मुख्यालय सिवनी के किदवई वार्ड फिल्टर प्लांट परिसर स्थित जिला शिक्षा केन्द्र संचालित सीडब्लूएसएन छात्रावास में बीते दिवस निवासरत दिव्यांग बालक – बालिकाओं को दूध एवं बिस्किट का वितरण नगर की संस्था राजस्थानी महिला स्वायत्त सहकारी मण्डल की सदस्यों के द्वारा किया गया।