गणतंत्र दिवस के पहले हो सकता है चोरी का खुलासा!

 

संपत्ति स्क्वॅड की दिशा से लग रहा जल्द ही पकड़ में आयेंगे एटीएम से पैसा चोरी करने वाले चोर

(सादिक खान)

सिवनी (साई)। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात छिंदवाड़ा रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर 08 लाख 78 हजार रूपये उड़ाने वाले चोरों की पुलिस के द्वारा शिद्दत से तलाश की जा रही है। ये शातिर चोर गणतंत्र दिवस के पहले ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

उक्ताशय की बात कोतवाली पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कही। सूत्रों ने बताया कि पुलिस के द्वारा सिवनी में प्रवेश के सारे मार्गों में पड़ने वाले टोल नाकों, आसपास के सीसीटीवी कैमरों आदि को बहुत ही बारीकी से खंगाला गया है।

सूत्रों ने इस बात के संकेत दिये हैं कि इस वारदात को करने वाले चोर सिवनी से बहुत दूर के हो सकते हैं। इतना ही नहीं इस तरह की वारदात को अंजाम देने वाले चोर बहुत ही प्रोफेशनल प्रतीत हो रहे हैं। पुलिस के द्वारा मौके पर पाये गये गैस और ऑक्सीजन सिलेण्डर के मालिकों का पता कर लिया है, पर ये सिलेण्डर वहाँ से चोरी किये गये बताये जा रहे हैं।

सूत्रों ने यह भी बताया कि पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं जिसमें इस घटना में प्रयुक्त वाहन का नंबर भी पुलिस के हाथ लग चुका है। इसके अलावा कुछ मोबाईल नंबर्स भी पुलिस ने अपने सर्वलेंस में लिये हैं। पुलिस के द्वारा जिस दिशा में पड़ताल की जा रही है उससे यही प्रतीत हो रहा है कि चोरों की गिरेबान, आठ से दस दिन के अंदर ही पुलिस के हाथ में होगी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.