तीन ताले तोड़ उड़ाये हजारों
(ब्यूरो कार्यालय)
छपारा (साई)। नगर के बस स्टैण्ड स्थित बैंनगंगा कॉम्प्लेक्स की एक मनहारी दुकान में गत रात्रि चोरों ने धावा बोला जिसके कारण पुलिस की रात्रि गश्त पर एक फिर सवाल खड़े हो रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस स्टैण्ड स्थित कॉम्प्लेक्स की दुकान नंबर 17 में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर लगभग 15 हजार रुपये नगद और 20 हजार कीमत का दुकान से सामान चुराकर ले गये। दुकान संचालक राजीव कुमार तंतुवाय ने बताया कि उनके पड़ौसी ने अगली सुबह उन्हें दुकान के ताले टूटने की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जब वे दुकान पहुँचे तो उन्होंने पाया कि दुकान के तीनों ताले टूटे हुए थे। दुकान के अंदर हौजयरी, कास्मेटिक, परफ्यूम आदि चोरों ने उड़ा लिये। इसके अलावा उनका एटीएम, पासबुक आदि को भी क्षति पहुँचायी गयी है।
बताया जाता है कि बीति रात चोरों के द्वारा तीन अन्य स्थानों पर दूकानों का शटर खोलने की असफल कोशिश भी की गयी थी। इस पूरे घटनाक्रम से पुलिसिया कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। लोगों का कहना है कि चौक चौराहों पर खुलेआम सट्टा खिलाया जा रहा है। इतना ही नहीं, जंगलो में एक बार फिर जुए की फड़ें आबाद हो रही हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.