प्रदेश में फिर हुई बूंदाबांदी, सिवनी पर नहीं पड़ेगा प्रभाव!
(महेश रावलानी)
सिवनी (साई)। मौसम में बदलाव महसूस किया जाने लगा है। अब कड़ाके की सर्दी की बिदाई होती दिख रही है। मंगलवार को दिन में खासी धूप खिली रही। शाम को भी अपेक्षाकृत कम सर्दी ही महसूस हुई। मंगलवार को दिन में लोग गर्म कपड़े पहने कम ही नज़र आये।
मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि हवाओं की दिशा बदलने के साथ ही अब सर्दी का प्रकोप कम होने लगा है। सुबह और शाम सर्दी महसूस हो रही है तो दिन भर धूप की चुभन महसूस की जा रही है। दोपहर बाद अवश्य बादल छाने से हवाओं में सर्दी महसूस हुई।
सूत्रों ने बताया कि राजस्थान पर बने चक्रवात के कारण प्रदेश में कुछ स्थानों पर मौसम का मिजाज बदल गया है। अनेक जिलों में बादल छाये और मंगलवार को भोपाल और नौगाँव में बरसात भी हुई। वर्तमान में उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण वहाँ के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर – पश्चिम राजस्थान पर एक प्रेरक चक्रवात बन गया है। इससे प्रदेश में नमी आ रही है। नमी के कारण प्रदेश में बादल छा गये हैं और बरसात की संभावना बन गयी है।
सूत्रों के मुताबिक एक ऊपरी हवा का चक्रवात मराठवाड़ा पर भी बना हुआ है। हालांकि उसका अधिक प्रभाव प्रदेश के मौसम पर नहीं पड़ रहा है। राजस्थान पर बने सिस्टम के कारण भोपाल, ग्वालियर, सागर, चंबल संभाग के जिलों, धार, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, देवास, खण्डवा, खरगौन एवं शाजापुर जिले में गरज – चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।
इसलिये बदला मौसम : सूत्रों ने आगे बताया कि अफगानिस्तान और आसपास के पाकिस्तान पर एक चक्रवाती संचलन के रूप में पश्चिमी विक्षोभ औसत समुद्र तल के ऊपर 1.5 और 3.1 किलोमीटर के बीच बना हुआ है। मध्य और ऊपरी ट्रोपोस्फ़ेरिक स्तर में द्रोणिका अब लगभग 65 डिग्री देशान्तर और उत्तर की ओर 18 डिग्री अक्षांश पर चलायमान है। इसके साथ का ऊपरी भाग में औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर इसकी धुरी स्थित है।
पल-पल बदलते मौसम के पूर्वानुमान के हिसाब से सूत्रों ने बताया कि बुधवार को दिन में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो रात में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास, बृहस्पतिवार को दिन में अधिकतम तापमान 26 एवं रात में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.