दिव्यांगों को यात्री बसों के किराए में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

 

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। दिव्यांगों को अब यात्री बसों के किराए में 50 प्रतिशत तक की रियायत मिलेगी। शुक्रवार को अंतरराज्यीय बस टर्मिनस (आईएसबीटी) का निरीक्षण करने पहुंचे मप्र निःशक्तजन आयुक्त संदीप रजक ने दिव्यांगजनों को अधिनियम के तहत यात्री बसों में छूट दिए जाने और 5 सीटें आरक्षित किए जाने के नियम का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।

ज्ञातव्य है कि बस ऑपरेटर छूट का प्रावधान होने के बाद भी दिव्यांग जनों से पूरा किराया वसूल रहे हैं। यह कहते हुए उन्हें अभी तक लिखित में निर्देश नहीं मिले हैं।

बसों में चस्पा नहीं सूचना : आयुक्त निःशक्त जन ने पाया कि बसों में दिव्यांगों को दी जाने वाली छूट का पालन नहीं किया जा रहा है। बसों में इस तरह की कोई सूचना भी चस्पा नहीं थी। जिस पर नाराजगी जाहिर कर आरटीओ संतोष पॉल और संचालक समाजिक न्याय आशीष दीक्षित को निर्देश देते हुए कहा कि दिव्यांग जनों को किराए में 50 प्रतिशत की छूट और सीटें आरक्षित होने की जानकारी एक सप्ताह के भीतर बसों में चस्पा कराई जाए। ताकि बस चालकों से विवाद की स्थिति न बने।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.