गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग करने जा रहे हैं शादी
(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। एक्टर वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग मई के महीने में शादी करने जा रहे हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों, गोवा में शादी करेंगे। एक प्रोड्यूसर ने वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड, गोवा में शादी करना चाहते हैं। जैसे वरुण के बड़े भाई रोहित ने की थी।
वे आगे कहते हैं कि वरुण और नताशा मई में शादी करने का प्लान कर रहे हैं। गर्मियों में होने वाली ये एक ग्रैंड शादी होगी। इसमें एक हफ्ते तक शादी के रीति-रिवाज चलेंगे। मेहंदी, संगीत और रिसेप्शन, सभी गोवा में ऑर्गेनाइज किया जाएगा। यह एक बीच या रिजॉर्ट वेडिंग होगी। जैसे वरुण के बड़े भाई रोहित ने आठ साल पहले जानवी से गोवा के पार्क हायट होटल में शादी की थी वैसे ही वरुण भी इसी जगह शादी करने का प्लान कर रहे हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स को पहले से ही मई के दूसरे या तीसरे हफ्ते में वरुण और नताशा की शादी के लिए फ्री रहने को कहा गया है लेकिन डेट अभी तय नहीं हुई है। ये दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की तरह एक सीक्रेट वेडिंग नहीं होगी। वरुण की शादी के लिए बैंड, बाजा और बारात के साथ पूरा बॉलीवुड शामिल होगा।
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन आजकल अपनी आने वाली फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में वरुण के साथ श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.