पुलिस ने पकड़े 63 लाख की चोरी के सारे आरोपी

 

छः आरोपियों के पास से जप्त हुई 35 लाख 83 हजार की रकम

(अय्यूब कुरैशी)

सिवनी (साई)। लखनादौन में पिछले वर्ष विजया दशमीं की रात्रि समनापुर स्थित एक प्रतिष्ठान से चोरी हुई 63 लाख की राशि के आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने 35 लाख 83 हजार 500 रूपये के साथ धर दबोचा है। आरोपियों से लगभग दस लाख रूपये की रकम और जप्त होने की संभावनाएं पुलिस ने व्यक्त की हैं।

रविवार को कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि लखनादौन में समनापुर स्थित भाग्यश्री ट्रेडर्स से 08 व 09 अक्टूबर को चोरी की घटना घटी थी। अगले दिन कर्मचारियों के द्वारा दो लाख रूपये की रकम चोरी होने की बात पुलिस को बतायी गयी थी।

इसके बाद जब इस कंपनी के मालिक लखनादौन पहुँचे तब उनके द्वारा 63 लाख रूपये की रकम चोरी होने की बात पुलिस को बतायी गयी थी। इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिला स्तर पर एक दल का गठन किया जाकर सायबर सेल की मदद से इसकी पतासाजी करवायी गयी।

उन्होंने बताया कि सभी एंगल्स से जाँच करने के बाद मुखबिर सूचना एवं अन्य इनपुट्स के आधार पर पुलिस के द्वारा लखनादौन के समनापुर से आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की गयी है। सभी छः आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। इनके पास से पुलिस को 35 लाख 83 हजार 500 रूपये नकद, एक एक्टिवा, एक कलर टीवी, एवं 63 चाँदी के सिक्के जिनकी अनुमानित कीमत दस हजार रूपये है को भी जप्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी आरोपियों से पूछताछ जारी है एवं आरोपियों से शीघ्र ही लगभग दस लाख रूपये की राशि और जप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इसके कुछ दिन पहले भी आरोपियों के द्वारा यहाँ चोरी किये जाने का प्रयास किया गया था।

इस घटना में घटना को कारित करने वाले आरोपियों में पुरूषोत्तम उर्फ परसू (25) निवासी कसई ग्वारी, लखनादौन, दीपक उर्फ दिप्पू (25) पिता लच्छी यादव निवासी सिरमंगनी लखनादौन, शिवम (22) पिता शारदा यादव निवासी सिरमंगनी लखनादौन, अतुल (22) पिता खुमान यादव निवासी सिरमंगनी, भानु (26) पिता सुखराम गोल्हानी निवासी सिरमंगनी एवं संदीप उर्फ संजय (24) पिता नारायण यादव निवासी ग्राम कसई ग्वारी शामिल हैं।

टीम में शामिल थे ये लोग : उक्त घटना का पर्दाफाश करने में लखनादौन थाना निरीक्षक एम.डी. नागोतिया, उप निरीक्षक गौरव चाटे, आशीष खोब्रागढ़े, महेश सहारे, कपूर सिंह मरावी, सदाराम बघेल, मनोज कांवरे, देवेन्द्र जायसवाल, योगेश राजपूत, सुंदर श्याम तिवारी, अजय बघेल, परवेज सिद्दकी, अभिराज राजपूत, अमित पटेल, बंदित राजपूत, अमित रघुवंशी, मोंटी गोखले, धनेश्वर यादव, संदीप उईके, कृष्ण कुमार वानखेड़े, राहुल कुशवाहा, दशरथ धुर्वे, राघवेन्द्र राजपूत, प्रकाश उईके, भोलेश्वरी मर्सकोले, शिवकुमार आदि शामिल थे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.