जनपद क्षेत्र के 30 बूथों में पिलायी गयी पोलियो की दवा
(ब्यूरो कार्यालय)
छपारा (साई)। राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को हुआ। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉक्टर डी.बनर्जी और छपारा ग्राम पंचायत सरपंच पूनम सैयाम ने नवजात शिशु को पोलियो की खुराक पिलाकर इसका शुभारंभ किया।
बीएमओ द्वारा बताया गया कि जिला कलेक्टर और जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे इस अभियान के तहत 00 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक प्रथम दिन पोलियो बूथ पर तथा दूसरे व तीसरे दिन छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलायी जायेगी।
इस अभियान में कोई भी बच्चा न छूट पाये इसके लिये बस स्टैण्ड, चौक चौराहों जहाँ बस रुकती हैं हाट बाज़ार एवं मेला आदि स्थानों पर तथा ईंट भट्टा, रोड निर्माण स्थल, घुमक्कड़ परिवार तथा अस्थायी बसाहट में रहने वाले बच्चों को भी मोबाईल टीम द्वारा टीकाकरण किया जायेगा। संपूर्ण जनपद क्षेत्र में चल रहे इस सघन पल्स पोलियो अभियान में सभी जमीनी स्वास्थ कार्यकर्त्ताओं द्वारा इस तीन दिवसीय अभियान को पूरा करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.