खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने प्रयोगशाला भेजे नमूने
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। राज्य शासन के निर्देश के अनुसार ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही के तहत खाद्य एवं औषधि प्रशासन औषधि विभाग द्वारा सतत रूप से कार्यवाही की जा रही है।
इसी परिप्रेक्ष्य मंे औषधि निरीक्षक कु.अनुभूति शर्मा द्वारा बुधवारी बाज़ार स्थित दवा दुकान मेसर्स सिंध मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बड़ी मात्रा में एल्प्राजोलम, ट्रामाडॉल, गर्भ निरोधक टेबलेट्स आदि प्राप्त हुईं। इन दवाओं का खरीदी बिल माँगे जाने पर दुकान संचालक बिल प्रस्तुत नहीं कर पाये।
उन्होंने बताया कि एल्प्राजोलम, ट्रामाडॉल का दुरूपयोग नशे के रूप में किया जाता है, बिना बिल के इतनी बडी मात्रा में खरीदी गयी इन दवाईयों के उपलब्ध स्टॉक को फ्रीज कर दुकान संचालक से उक्त स्टॉक के खरीदी बिल कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। दुकान संचालक द्वारा दी गयी समयावधि में कोई रिकॉर्ड प्रस्तुत न कर पाने के कारण उक्त दवाईयों के स्टॉक को जप्त कर लिया गया है। संदेहास्पद दवाओं के नमूने जाँच हेतु राज्य परीक्षण प्रयोग शाला भोपाल भेजे गये हैं। प्रयोग शाला भेजे गये नमूनों की जाँच रिपोर्ट आने पर प्रकरण तैयार कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.