रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण का टांगा था बेतरतीब तरीके से पोस्टर!
(अय्यूब कुरैशी)
सिवनी (साई)। जिला अस्पताल प्रशासन कितना बेबस और लाचार दिख रहा है कि अस्पताल में व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिये जिलाधिकारी प्रवीण सिंह को अपनी व्यस्त दिनचर्या में से स्वयं ही समय निकालकर अस्पताल की व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने की कवायद करना पड़ रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि विशाल भवन में संचालित होने वाले इंदिरा गांधी जिला अस्पताल में मरीज़ों और उनके परिजनों को किसी तरह की असुविधा न हो इसका ध्यान रखने की जवाबदारी अस्पताल प्रशासन और सीएमएचओ की होती है।
सूत्रों ने बताया कि 19 जनवरी को राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान जिला चिकित्सालय में एक बैनर बेतरतीब तरीके से टांगा जाकर फोटो खींची गयी थी। इस फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया था। इसके बाद यह फोटो जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी के संज्ञान में आयी थी।
सूत्रों ने बताया कि जिला अस्पताल परिसर में धूम्रपान, पान गुटखा, तंबाखू आदि का सेवन खुलेआम किया जाता है। इतना ही नहीं अस्पताल भवन के अंदर और बाहर जिसका जहाँ मन होता है वहाँ बेतरतीब तरीके से बैनर पोस्टर भी लगा दिये जाते हैं, जो हाल ही में अस्पताल की निखरी छवि के लिये मखमल में टाट के पैबंद के मानिंद ही दिखते हैं।
सूत्रों ने आगे बताया कि जिलाधिकारी प्रवीण सिंह के द्वारा जिला चिकित्सालय में स्वच्छ वातावरण निर्माण एवं साफ सफाई व्यवस्था के मद्देनज़र जिला चिकित्सालय परिसर में धूम्रपान, तम्बाखू, पान गुटखे के सेवन को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही चिकित्सालय परिसर एवं भवन के भीतरी किसी भी प्रकार के पोस्टर, पम्पलेट, बैनर लगाये जाने को भी उन्होंने प्रतिबंधित कर दिया है।
जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के आदेश के अनुसार चिकित्सालय परिसर में धूम्रपान, तम्बाखू, पान गुटखे का सेवन करने पाये जाने पर 200 रूपये, भवन में कहीं पर भी थूकते पाये जाने पर 200 रूपये, भवन में बगैर अनुमति, पोस्टर, बैनर, पम्पलेट लगाये जाने पर 500 रूपये अर्थदण्ड आरोपित करने के साथ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
इसके अलावा किसी शासकीय योजना अथवा कार्यक्रम के प्रचार – प्रसार के लिये अगर बैनर या पोस्टर लगाया जाना आवश्यक हो तो जिला चिकित्सालय प्रशासन से इसकी विधिवत अनुमति ली जाकर इसे करीने से लगाये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी प्रवीण सिंह के द्वारा दिये गये हैं।
सूत्रों का कहना था कि रविवार के पल्स पोलियो कार्यक्रम के फोटो में प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.आर. शाक्य सहित मीडिया अधिकारी श्री भोयर भी चित्र में दिख रहे थे, जबकि यह उनकी जवाबदेही थी कि वे बैनर को करीने से लगवाते। संभवतः यही कारण था कि जिलाधिकारी प्रवीण सिंह को ही इस छोटे से मसले में संज्ञान लेने पर मजबूर होना पड़ा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.